Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2024: ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?

आप सभी का India Is Best ब्लॉग में स्वागत है। इस लेख में हम आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2024 इससे संबंधित पूरी जानकारी आज हम आपको विस्तार से बताएंगे। क्या आप भी उनमें से हैं जो की जानना चाहते हैं कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? तब तो यह आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ही जानकारी देने वाली है, इसलिए इसे बड़े ही ध्यान से पढ़े। आप यह जानना चाहते हैं कि ब्लॉगिंग से पैसे कमाना बहुत ही आसान है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, हां एक बात तो सही है कि ब्लॉगिंग कोई भी कर सकता है। इसके लिए आपके पास Degree या कोई Qualification होने की जरूरत नहीं नहीं है, बस आपको मेहनत व लगन से काम करना है।

WhatsApp Channel Follow Now
Telegram Group Join Now

आपके पास में कुछ Interesting बात होनी चाहिए कहने के लिए और करने के साथ-साथ में बहुत ज्यादा धैर्य और Dedication होने चाहिए। जिससे कि आप अपने Blog को सही तरीके से बना सकें, जितना अच्छा आप Blog बनाएंगे, उतना ही ज्यादा ट्रैफिक आएगा और उसमें अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकेंगे। अब सवाल यह है कि क्या सभी ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते हैं तो इसका जवाब हां भी है और ना भी। ऐसा इसलिए क्योंकि New Bloggers को थोड़ा समय ज्यादा मेहनत लगती है, पैसे कमाने के लिए वही जो पहले से ब्लागिंग कर रहे हैं, उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता पैसा कमाने के लिए, जबकि New Bloggers को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, तब जाकर पैसा कमा सकते हैं।

तो चलिए आज के इस आर्टिकल में “Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2024” में हम आपको लोगों को कुछ ऐसे ही तरीके बताऊंगा, जिससे कि आप भी बड़ी ही आसानी से ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते हैं। लेकिन हां आपको इसके लिए थोड़ा धैर्य रखना होगा और ढेर सारी मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि कोई भी चीज आसान नहीं होती, उसे आसन बनाना पड़ता है।

Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2024
Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2024

Blogging क्या है?

Blogging करने का मतलब होता है अपने Blog पर नए-नए आर्टिकल या पोस्ट लिखना होता है। मेरे कहने का मतलब है कि यदि आपको किसी विषय में महारत हासिल है या आप आपके Experience को दूसरों के साथ शेयर करना चाहते हैं, तब ऐसे में आप उन्हें या तो अपने Blog या Website पर बस इसी लिखने की प्रक्रिया को ही Blogging कहा जाता है।

Blog के प्रकार

Blog अनेक प्रकार के होते हैं –

  • Personal Blog
  • Finance Blog
  • Tech Blog
  • Food Blog
  • Study Blog
  • News Blog
  • Travel Blog
  • Motivational Blog

आपकी जी भी विषय में रुचि है उसमें आप अपना Blog बना सकते हैं। बस आपको किसी का Copy Paste नहीं करना है बल्कि आपको जो आता है, उसे अपने Blog में लिखना है अपनी भाषा में आर्टिकल लिखने से आपके Blog के Contests हमेशा नए और Unique होते हैं। यह तो थी Blogging के विषय में थोड़ी सी जानकारी अब चलिए अपने ब्लॉक से पैसे कम कैसे कमाए इस विषय में जानकारी देते हैं।

Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2024

अपने Blog से पैसे कमाने के बहुत से तरीके होते हैं जिनका उपयोग करके आप अपने Blog को Monetize करने के लिए कर सकते हैं। बस ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको अपने Level के हिसाब से Blogging और अपने Blog के प्रकार को समझ कर ही इन तरीकों का इस्तेमाल करना होता है। अपनी Level की या अपने हिसाब से Blogging का मतलब मेरा आपके ExperienceInterest और आपकी Blogging करने के स्टाइल से है, यह अपने रुचि पर होता है जो सभी Bloggers का अलग-अलग होता है और होना भी चाहिए।

Blogging में पैसा कहां-कहां से कमा सकते हैं?

Google AdSense

वैसे तो मुझे नहीं लगता है कि आपको Google AdSense के बारे में जानकारी नहीं होगी, मगर फिर भी मैं आपको बता देना चाहता हूं कि Google AdSense एक Ad Network है, जिसकी मदद से आप अपने Blog पर Ads दिखा कर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Blog में 10-15 आर्टिकल लिखकर उन्हें Google Search Console में Indexing करवाना होगा, फिर आप Google AdSense के लिए Apply कर सकते हैं, ऐसा करने से आपका अकाउंट को 2-3 दिन में ही Approve कर दिया जाएगा।

अब आपके Website पर Ads दिखने शुरू हो जाएंगे जिसका आपको Per Click का पैसा मिलता है, इसी तरह से जब आपके Adsance Account में $10 हो जाएंगे तब आपको अपना Document Verification और Address Pin Verify करवाना होता है। जिसके लिए Google AdSense की तरफ से आपके घर के पता पर एक लेटर भेजा जाता है, उसके अंदर 6 अंक का पिन मिलता है उसे आपको Adsance Account में भरना होता है। अब जैसे ही आपके $100 का Payment Threshold पूरा करते हैं, उसके अगले महीने की 21 तारीख को आपके बैंक अकाउंट में पैसे भेज दिए जाते हैं। लेकिन इससे पहले आपको Bank Details और Swift Code भरना पड़ता है।

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से काफी ऐसे Blogger हैं जो हर महीने $10000 से अधिक कमा रहे हैं, हमने आपको Affiliate Marketing के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं इसमें आपको Products को अपने Blog पर Promote करना होता है अब यह प्रोडक्ट कुछ भी हो सकते हैं जैसे की Washing Machine, Android TV & Smart Washing etc जरूर नहीं है कि यही आप Physical Product को ही Promote करों।

अगर आप ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप Digital Products Promote कर सकते हैं जैसे कि Web Hosting, Software etc ये ऐसे माध्यम है, जिससे आप जिसमें आपको Per Products Sell करवाने पर 50-80% तक भी Commission मिल सकता है। Affiliate Marketing करने के लिए आप Amazon Affiliate Program Join कर सकते हैं या फिर अगर आप किसी Digital Products को Promote करना चाहते हैं तो उसके लिए इंटरनेट पर उस प्रोडक्ट का नाम लिख दीजिए उसके बाद में Affiliate लिखकर सर्च कर दीजिए।

जैसे कि मैं Hostinger का Affiliate करना चाहता हूं तो गूगल पर “Hostinger Affiliate Program” लिखकर सर्च कर दूंगा तो मुझे उसका Affiliate मिल जाएगा, ठीक इसी प्रकार से आप किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Join कर सकते हैं। अब बात करते हैं कि इसके Payment Withdraw की तो उसके लिए आपके पास Payment Business Account होना जरूरी है उसी के माध्यम से पेमेंट मिलती है।

Blog बेचकर

यदि आपको Blog बनाना आता है और साथ में आप कुछ Keyboard पर आसानी से Rank भी कर सकते हैं, तब ऐसे में आप चाहे तो Blog बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।

Online Courses बेचकर

आज के समय में Online Courses की डिमांड सबसे ज्यादा है ऐसे में इन Online Courses को बनाना भी काफी आसान हो गया है, बस आपको सही Tools और टेक्नोलॉजी की जानकारी होनी चाहिए। आज के समय बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण Online Courses की डिमांड काफी है। आज के दौर में लोगों को बहुत जल्दी है कि ऐसे में वे Paid Courses की तलाश करते हैं, जिससे कि वह आसानी से फॉलो कर पाए, वहीं यदि आपके Content को लोग पसंद करते हैं तब भी आप अपने Online Courses को Lounch कर सकते हैं, इससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Service देकर

यदि आपको लगता है कि आपके पास कुछ Skills है जिनकी जरूरत दूसरों को है तब आप ऐसे ही Service दूसरों को देकर पैसे कमा सकते हैं। उदाहरण के लिए आप बहुत से Service प्रदान कर सकते हैं जैसे कि Content Writing, Logo Creation, SEO, Site Optimisation यदि आप ऐसे ही Service की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको बस अपनी Service की List Offer करनी होती है। अपने Blog पर ऐसी जगह में जहां पर Visitors का ध्यान आसानी से जाएं। एक बार आपने इसकी शुरुआत कर दी तब इसे आप अच्छे तरीके से समझ भी लगेंगे और इससे अच्छी अर्निंग भी कर सकते हैं।

सारांश

इस लेख में Blogging के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। जिसे पढ़कर आसानी से आप Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2024 से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। अगर साझा की गई जानकारी आपको लाभदायक लगती है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें। साथ ही अपने सुझाव और विस्तार को कमेंट में बताना ना भूलें।

Scroll to Top