Trading Kaise Kare: स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करें

आप सभी का India Is Best ब्लॉग में स्वागत है। इस आर्टिकल में हम आपको Trading Kaise Kare इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी आज हम आपको विस्तार से बताएंगे। स्टॉक मार्केट में पहला अनुभव सबका नुकसान ही होता है और इसका सबसे बड़ा कारण अधूरी जानकारी के साथ मार्केट में निवेश करना होता है। लेकिन एक Serious Trader भले ही मार्केट में शुरुआत में कुछ गलतियां करें, लेकिन अंत में वह ट्रेडिंग सीख कर ही ट्रेड पोजीशन लेता है। तो अब सवाल यह आता है कि Trading Kaise Kare और एक सक्सेसफुल ट्रेडर कैसे बनें।

अगर आप अभी भी सोच रहे कि इसे सीखना क्यों जरूरी है तो एक बार अपनी स्कूल की किताबें देखना की आज जो भी जानकारी आपको किसी चीज के बारे में है तो वह आपकी प्राथमिक शिक्षा के कारण है। इसके साथ आप जो भी करियर चुनते हैं, उनमें भी चार-पांच साल का अध्ययन करते हैं। तो अगर आप भी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए भी जरूर है कि आप उसे भी सही तरीके से सीख कर ही अपना पैसा मार्केट में लगाएं। आज के इस आर्टिकल में Trading Kaise Kare के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा से करेंगे। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Trading Kaise Kare
Trading Kaise Kare

Trading Kya Hai

ट्रेडिंग को आसान भाषा में कहा जाए तब इसका मतलब व्यापार करना होता है, यानी किसी वस्तु का लेने-देन। शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का अर्थ किसी वस्तु की जगह शेयर्स की खरीद और बिक्री की जाती है। ट्रेडिंग में भी एक Buyer होता है जो कम से कम वैल्यू में किसी शेयर को खरीदना चाहता है और वही एक Seller होता है जो ज्यादा वैल्यू में शेयर को बेचकर मुनाफा कमाना चाहता है। लेकिन इस खरीदने और बेचने की प्रक्रिया के लिए उस स्टॉक का गहरा विश्लेषण करना होता है।

अगर आप इंट्रा-डे ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए टेक्निकल एनालिसिस और प्राइस एक्शन का अध्ययन और अभ्यास करना जरूरी होता है और वहीं अगर आप स्विंग या पोजीशनल ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए टेक्निकल और फंडामेंटल जिसे हम आम भाषा में टेक्नो-फंडा एनालिसिस कहा जाता है इन सभी की जानकारी प्राप्त करनी होती है। इससे आपको सभी जानकारी जैसे किसी स्टॉक का दाम क्यों बढ़ या घट रहा है, मार्केट में वोलाटिलिटी का क्या असर होता है, किसी कंपनी के स्टॉक महंगे है या सस्ते ये सब जानकारी मिलती है।

एक तरफ से आप पूरी जानकारी और समझ के साथ स्टॉक मार्केट पोजीशन ले सकते हैं, जिससे आपका मुनाफा कई गुना तक बढ़ जाता है। लेकिन यह जानकारी आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं? इसके लिए आज के समय में कई विकल्प है जैसे आप ऑनलाइन कोर्स ले सकते हैं या फिर शेयर मार्केट क्लास जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म पर मौजूद है वहां से ज्वाइन कर आप सीधे अनुभावी मेंटर और ट्रेडर से सीख सकते हैं। इसके अलावा आप अध्ययन करने के लिए स्टॉक मार्केट की किताबें पढ़ सकते हैं। अब इनमें से कौन सा विकल्प आपके लिए बेहतर है, उनके लिए सभी की जानकारी को थोड़ा और गहराई से जानना होगा।

Trading Kaise Kare

  • ट्रेडिंग सुबह 9:15 से दोपहर 3:20 तक ही शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करें।
  • इंट्राडे ट्रेडिंग, स्केलपिंग ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग आदि करते समय Stop Loss जरूर लगाएं।
  • इंट्राडे ट्रेडिंग करते समय ज्यादा मार्जिन मनी का उपयोग नहीं करें।
  • शेयर मार्केट बंद होने से पहले अपने खरीदें हुए शेयर को करंट कीमत पर बेच दें।
  • ट्रेडिंग करने वाले शेयर की डिलीवरी अपने डिमैट अकाउंट में ना लें।
  • ट्रेडिंग हमेशा एक शेयर पर करें और सेल टारगेट जरूर लगाएं।
  • स्टॉप लॉस हमेशा करंट प्राइस के 5% से 10% डॉउन का ही लगाए।
  • सेल टारगेट इंट्राडे में 2% या 3% ज्यादा का नहीं लगाएं।

शेयर पर ट्रेडिंग करने के बाद उसकी डिलीवरी नहीं करें, क्योंकि आपको डिलीवरी पर शेर की एक्चुअल प्राइस पे करनी होती है। साथ ही फिर दूसरे दिन जब मार्केट खुलता है तो मार्केट में उस दिन की शेयर प्राइस पर ही आपको शेयर बेचना होता है। इसलिए इंट्राडे ट्रेडिंग करते समय आप 3:20 तक हर हाल में शेयर बेच दें तथा शेयर की डिलीवरी अपने डिमैट अकाउंट में ना आए उसके लिए स्टॉप लॉस भी सेट कर लें।

Trading Kaise Karte Hai

ट्रेडिंग कैसे करते हैं इसके लिए हम ट्रेडिंग अकाउंट में Nse या Bse की एक्सचेंज को खोलते हैं। अब एक कंपनी के शेयर जैसे SBI को चुनते हैं, फिर इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए उसकी प्राइस चार्ट को देखते हैं। उसके बाद मार्केट की करंट प्राइस पर शेयर को Buy करने का Order लगाते हैं। अब शेयर की 5% डाउन प्राइस पर एक स्टॉप लॉस और 2% शेयर की Up Pice का Sell Order लगाकर ट्रेड कर देते हैं।

इस प्रकार स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग अकाउंट और डिमैट अकाउंट की मदद से ट्रेडिंग करते हैं। जब हम इंट्राडे में बड़ी ट्रेड करते हैं तो हम मार्जिन मनी का भी उपयोग करते हैं। जिसके बाद हम उस शेयर की डिलीवरी को कभी डिमैट अकाउंट में नहीं लेते, बल्कि शेयर मार्केट के बंद होने के ठीक पहले 3:20 p.m पर शेयर को करंट मार्केट प्राइस पर बेच कर ट्रेड कंप्लीट कर देते हैं। इस प्रकार हम शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके प्रॉफिट या लोस बुक कर लेते हैं, फिर इसी प्रकार बाकी अन्य कंपनी के शेयर पर भी हम ट्रेडिंग करते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में Trading Kaise Kare के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है, जिसे पढ़कर आसानी से आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं। अगर साझा की गई जानकारी आपको लाभदायक लगती है तो इसे अपने मित्रों को साथ भी साझा करें। साथ ही अपने सुझाव और विस्तार को कमेंट में बताना ना भूलें।

1 thought on “Trading Kaise Kare: स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करें”

Leave a Comment